Kia India ने हालिया लॉन्च Carens MPV की कीमत में जोरदार इजाफा किया है.
अब ग्राहकों को ये सस्ती 7-सीटर 60,000 रुपये तक महंगी पड़ेगी और कैरेंस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 9.60 लाख रुपये हो गई है. तो अगर आप किआ कैरेंस (Kia Carens) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बजट बढ़ा लीजिए.

- Kia Carens की कीमतों में इजाफा
- 60,000 रुपये तक बढ़े कार के दाम
- 9.60 लाख रुपये हुई शुरुआती कीमत
नई दिल्लीः Kia Carens 7-Seater MPV है जो भारत आते ही ग्राहकों के दिलों पर छा गई है. कंपनी की ये किफायती कार है जिसे ग्राहकों की ताबड़तोड़ बुकिंग मिल रही है. इस किफायती MPV की भारी डिमांड के बीच किआ इंडिया ने नई कैरेंस 7-सीटर की कीमतों में 60,000 रुपये तक इजाफा कर दिया है. दाम बढ़ने के बाद Carens की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 9.60 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 17.50 लाख रुपये तक जाती है. बताने की जरूरत नहीं है कि किआ की हालिया लॉन्च कैरेंस को मार्केट में कितना पसंद किया जा रहा है, यही वजह है कि इस कार के कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर कंपनी ग्राहकों को करीब 1 लाख तक वेटिंग दे रही है.

21 KM से ज्यादा माइलेज
भारत में इस कीमत पर किआ कैरेंस का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा से होने वाला है जो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार है. अपनी कारों के साथ शानदार फीचर्स देने के चलते किआ दुनियाभर में मशहूर है और कैरेंस के साथ भी कंपनी ने कुछ ऐसा ही किया है. कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में नई कैरेंस 21 किमी से भी ज्यादा माइलेज देती है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत मानी जा सकती है. हमारे मार्केट में नई कैरेंस का मुकाबला Hyundai Alcazar, MG हैक्टर+, Tata Safari, Mahindra XUV700 और Toyota Innova Crysta से शुरू हो गया है.
कनेक्टेड कार तकनीक
साउथ कोरिया की कार निर्माता का ये भारत में चौथा प्रोडक्ट है जिसके साथ पूरी तरह एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल, 10.25-इंच टचस्क्रीन के साथ किआ कनेक्ट नाम की कनेक्टेड कार तकनीक, बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरिफायर के साथ वायरस और बैक्टीरिया प्रोटेक्शन और सनरूफ जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के मामले में भी कैरेंस को दमदार बनाया गया है. कैरेंस के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 64 रंगों वाली एंबिएंट लाइटिंग, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, 5 यूएसबी चार्जिंग टाइप-सी पोर्ट और पर्फ्यूम डिस्पेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : Automobile news: अच्छी खबर… Hero अप्रैल में करेगी टू-व्हीलर्स की ‘Free Service’, आज ही लपक लें मौका

तीन इंजन विकल्प
किआ कैरेंस के साथ स्मार्टस्ट्रीम 1.5-लीटर पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन विकल्प दिए गए हैं. इन तीनों इंजन के साथ कंपनी ने सामान्य तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, वहीं टर्बो-पेट्रोल और ऑयल बर्नर इंजन के साथ विकल्प में क्रमशः 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स पर नजर डालें तो यहां 6 एयरबैग्स, ABS, ESC, HAV, VSM, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, BAS, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
खुशखबरी! OnePlus 10 Pro, हुआ इतना सस्ता की यकीन नहीं होगा, इतने हजार कम …जानिए Offers और फीचर्स
Anil Ambani की दिवालिया कंपनी को खरीदने की मची होड़, Adani-TATA-KKR समेत 54 कम्पनी दौड़ में
Adani ग्रुप की कंपनी के शेयर में निवेश करने का शानदार मौका,पढ़िए कैसे करें निवेश
Ambani-Adani news- Ukraine पर रूस का हमला और अंबानी-अडानी के 88 हजार करोड़ का लगा झटका
Nita ambani की फोन की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश,इस कंपनी का फ़ोन यूज़ करती है Nita ambani
सुकन्या समृद्धि योजना: मात्र 250 रूपए में खुलवाए बेटी के नाम यह खाता,मिलेगा अच्छा ब्याज
क्या आप जानते है Nita Ambani कितना महंगा पानी पीती है..? और कहा से आता है..आज जान लीजिये
Weight Loss: 10 दिन में वजन कैसे घटाएं? एक्सपर्ट ने तेजी से वजन घटाने के लिए बताए टिप्स
इस शहर में मात्र 84 रुपए में मिल रहा है शानदार घर,, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग!
Neem Benefits: नीम को लेकर भारत में हुआ बड़ा खुलासा, इस खतरनाक बीमारी में मिलेगी राहत