Toyota Innova Crysta भारत में खूब पसंद की जाती है और इसकी नई जनरेशन MPV जल्द ही लॉन्च की जाने वाली है.
नई जनरेशन Innova Crysta की लंबे समय से टेस्टिंग की जा रही है और इस बार जो मॉडल देखने को मिला है वो प्रोडक्शन के लिए लगभग तैयार नजर आया है.

- नई जनरेशन Toyota Innova Crysta
- भारत में जल्द लॉन्च होगी नई कार
- लंबे समय से जारी कार की टेस्टिंग
नई दिल्लीः 2004 में लॉन्च के बाद से ही Toyota Innova जापान की इस कार निर्माता के लिए करीब दो दशक से लंबी रेस का घोड़ा बनी हुई है. ये Premium MPV बीते कई सालों में काफी बदल चुकी है और 2020 में इसका माइल्ड फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया. अब मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि टोयोटा, इनोवा के नई जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है जिसका ग्लोबल डेब्यू इसी साल नवंबर में अनुमानित है. पिछली बार इनोवा और फॉर्च्यूनर दोनों को एक साथ नई जनरेशन में पेश किया गया था और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने का अनुमान है. कंपनी फॉर्च्यूनर की नई जनरेशन पर भी काम कर रही है.

टेस्टिंग करती दिखी नई जनरेशन इनोवा
इनोवा के नए स्पाय शॉट्स हाल में ऑनलाइन सामने आए हैं जो संभावित रूप से नई जनरेशन इनोवा है. ये टेस्ट मॉडल पूरी तरह स्टिकर्स से ढंका हुआ दिखा है जिसके साथ नए अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललाइट्स नजर आए हैं. ये मॉडल थाईलैंड में दिखा है जहां इस MPV को डेवेलप किया जा रहा है. यहीं सबसे पहले इस कार को पेश किया जाने वाला है. इनोवा की नई जनरेशन को बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाएगा, ये MPV अपने दमदार फैमिली मेंबर्स फॉर्च्यूनर और हिलक्स वाले बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसी पर तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Small projector: इतना छोटा प्रोजेक्टर, सिनेमा हॉल बना देगा पूरा घर, जहां चाहो कर लो फिट

2023 Innova Crysta को फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप!
फिलहाल इनोवा को रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप में बेचा जा रहा है, वहीं फॉर्च्यूनर और हिलक्स दोनों 4-व्हील ड्राइव विकल्प में पेश की गई हैं, ऐसे में कंपनी नई इनोवा को फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम दे सकती है. 2023 मॉडल के साथ पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन विकल्प दिए जा सकते हैं. कार का पेट्रोल इंजन मौजूदा टोयोटा इनोवा से मिल सकता है, वहीं पेट्रोल-हाइब्रिड कुछ नया होगा. मौजूदा MPV 2.7-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2.4-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इनमें से पहला इंजन 164 बीएचपी ताकत और 245 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं इसका ऑयल बर्नर इंजन 148 बीएचपी ताकत और 360 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया है.
Small projector: इतना छोटा प्रोजेक्टर, सिनेमा हॉल बना देगा पूरा घर, जहां चाहो कर लो फिट
Maruti Alto 800: मात्र 49 हजार रूपये में ,मोटर सायकिल की कीमत में आप भी खरीद सकते
अपने Smartphone पर लगवाएं ये वाला Tempered Glass! मोबाइल रहेगी सुरक्षित
Automobile news: केबिन में खूब सारी जगह के साथ लॉन्च हुई Hyundai Creta, 3 कतार वाली बैठक व्यवस्था