Monday, June 5, 2023
Homeराष्‍ट्रीयRakesh Jhunjhunwala  बिग बुल के पोर्टफोलियो का यह शेयर देने जा रहा...

Rakesh Jhunjhunwala  बिग बुल के पोर्टफोलियो का यह शेयर देने जा रहा बोनस इश्यू, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान

Rakesh Jhunjhunwala Ke Portfolio Ka Yah Share Dene Ja Raha Bonas: राकेश झुनझुनवाला बिग बुल के पोर्टफोलियो का यह शेयर देने जा रहा बोनस इश्यू, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान नजारा टेक्नोलॉजिस ने ऐलान किया है कि उसके बोर्ड ने प्रस्तावित बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून, 2022 तय कर दी है। चौथी तिमाही के नतीजों के साथ बोर्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर एक बोनस दिए जाने को मंजूरी दी थी नजारा टेक्नोलॉजिस ने ऐलान किया है कि उसके बोर्ड ने प्रस्तावित बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून, 2022 तय कर दी है। चौथी तिमाही के नतीजों के साथ बोर्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर एक बोनस दिए जाने को मंजूरी दी थी।

Big Bull Rakesh Jhunjhunwala increased stake in this metal stock New news  for the portfolio watchers - Business News India - बिग बुल राकेश झुनझुनवाला  के पोर्टफोलियो पर नजर रखने वालों के
Rakesh Jhunjhunwala 

नजारा टेक ने इस सप्ताह एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “यह सूचित किया जाता है कि एक मौजूदा फुली पेड अप इक्विटी शेयर के लिए एक नया इक्विटी शेयर शेयरहोल्डर्स को देने के उद्देश्य से 27 जून, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय कर दी गई है।

शेयरहोल्डर्स की लेनी होगी मंजूरी Shareholders’ approval will be required
Nazara Tech को बोनस इश्यू (bonus issue) के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी होगी, जो ई-वोटिंग के जरिये पोस्टल बैलेट से ली जा रही है। बोनस शेयर अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को कंपनी द्वारा दिए जा रहे अतिरिक्त फुली पेड शेयर हैं।


Maruti Suzuki पर 39 ब्रोकरेजेस से मिली बाय, 8 से होल्डऔर 6 से सेल रेटिंग,आपकीक्या होगी स्टॉक पर रणनीति?
डिजिटल गेमिंग और स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म कंपनी का मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड मुनाफा लगभग 17 फीसदी बढ़कर 4.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 4.2 करोड़ रुपये रहा था।

मार्च तिमाही में 42 फीसदी बढ़ी आयEarnings up 42 per cent in March quarter
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से आय लगभग 42 फीसदी बढ़कर 175.1 करोड़ रुपये हो गई। वहीं पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की आय 123.4 करोड़ रुपये रही थी।

Agnipath Scheme : 30-40 हजार सैलरी,अग्निपथ से सेना में भर्ती होने वालों को मिलेगा 11.70 लाख फंड

नतीजों के बाद नजारा टेक्नोलॉजीस के सीईओ मनीष अग्रवाल (Nazara Technologies CEO Manish Agarwal) ने एक बयान में कहा,”मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने वित्त वर्ष 2022 के लिए अपनी आय और EBITDA गाइडैंस को पार कर लिया है। भारत में रियल मनी के गेमिंग में Apple पॉलिसीज और रेग्युलेटरी माहौल में बदलाव और निर्यात सेगमेंट में COVID-19 के निगेटिव असर के कारण आई बाधाओं के बावजूद हमने ऐसा कर दिखाया है।”

झुनझुनवाला की 10 फीसदी सेज्यादा है हिस्सेदारी Jhunjhunwala has more than 10 percent stake

मार्च, 2022 के बीएसई के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, भारत के दिग्गज इनवेस्टर्स में शुमार राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 10.10 फीसदी हिस्सेदारी है। Nazara Tech के शेयर बुधवार को दोपहर 2 बजे 0.4 फीसदी कमजोर होकर 1,125 रुपये पर कारोबा र कर रहा है।

Atal Pension Yojana: अगर आप की उम्र भी है 40 से ज्यादा तो मिलेंगे हर महीने 1000 रुपये, लें इस योजना का लाभ

White Pumpkin: लिवर को हेल्दी रखने के लिए पिएं सफेद कद्दू का जूस, जानें इसे बनाने का तरीका

Beauty Tips: त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है चंदन का पाउडर इसके 5 लाभ

Mx Player इन 5 बोल्ड सीरीज को देखे अकेले में, ‘आश्रम 3’ तो है सिर्फ ट्रेलर

Agnipath Scheme : 30-40 हजार सैलरी,अग्निपथ से सेना में भर्ती होने वालों को मिलेगा 11.70 लाख फंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments