Sunday, June 4, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलuses of onion inside:प्याज के रस के 12 फायदे, घर से दूर...

uses of onion inside:प्याज के रस के 12 फायदे, घर से दूर होंगे कीटाणु और ककोरोच

uses of onion inside:इसके लिए सबसे पहले प्याज को बारीक़ काट लें।

अब प्याज और एक कप पानी को मिक्सर में डालकर महीन पीस लीजिए।

इसके बाद इसे छानकर बोतल में भर लें और सिंक पर अच्छे से छिड़काव कर लें।

इस प्रक्रिया को सप्ताह में लगभग दो से तीन बार करें। इससे ड्रेन फ्लाई की समस्या दूर हो सकती हैं।
नोट- मिश्रण में आप प्याज का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Onion in sock for cold and flu treatment: Does it work?
onion

इस प्रक्रिया को सप्ताह में लगभग दो से तीन बार करें। इससे ड्रेन फ्लाई की समस्या दूर हो सकती हैं।
नोट- मिश्रण में आप प्याज का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

uses of onion inside:
फॉलो करें ये स्टेप्स-

पौधे से कीड़े को दूर करने के लिए सबसे पहले प्याज को बारीक़-बारीक़ काट लें।


अब एक चम्मच बेकिंग सोडा, एक का पानी और प्याज को मिक्सर में डालकर अच्छे से महीन पीस लें।

अब इसमें फिर से एक कप पानी डालकर छान लें और स्प्रे बोतल में भर लें।

स्प्रे बोतल में भरने के बाद पौधे पर इसका छिड़काव करें।


इस प्रकिया को सप्ताह से दो से तीन बार करें। इससे पौधे पर कीड़े कभी भी नहीं लगेंगे।

बाथरूम की नाली से कीड़ों को दूर
uses of onion inside

ड्रेन फ्लाई की समस्या दूर करने और पौधे का ध्यान रखने के अलावा प्याज की मदद से आप बाथरूम की नाली से आ रहे कीड़े को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए एक से दो प्याज को तीन से चार हिस्सों में काटकर नाली के ऊपर रख दें। तेज महक के चलते नाली से कीड़े कभी भी नहीं लगेंगे। आप इसका स्प्रे बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Atal Pension Yojana: अगर आप की उम्र भी है 40 से ज्यादा तो मिलेंगे हर महीने 1000 रुपये, लें इस योजना का लाभ

White Pumpkin: लिवर को हेल्दी रखने के लिए पिएं सफेद कद्दू का जूस, जानें इसे बनाने का तरीका

Beauty Tips: त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है चंदन का पाउडर इसके 5 लाभ

Mx Player इन 5 बोल्ड सीरीज को देखे अकेले में, ‘आश्रम 3’ तो है सिर्फ ट्रेलर

Agnipath Scheme : 30-40 हजार सैलरी,अग्निपथ से सेना में भर्ती होने वालों को मिलेगा 11.70 लाख फंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments