Thursday, June 8, 2023
HomeऑटोमोबाइलMaruti Suzuki  की ये कार आल्टो से भी ज्यादा खरीदी जा रही है...

Maruti Suzuki  की ये कार आल्टो से भी ज्यादा खरीदी जा रही है लोगो को खूब आ रही पसन्द

Maruti Suzuki Cheapet Car: मारुती सुजुकी की ये कार आल्टो से भी ज्यादा खरीदी जा रही है लोगो को खूब आ रही पसन्द भारतीय बाजार में पैसेंजर कार सेगमेंट में Maruti Suzuki का कोई मुकाबला नहीं है। दशकों से,  Maruti Suzuki घरेलू बाजार में अपनी किफायती और बेहतरीन माइलेज वाली कारों के लिए जानी जाती है। Maruti Altoलंबे समय से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, लेकिन मई के महीने में कंपनी के टॉल बॉय के नाम से मशहूर वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई।

Maruti Suzuki 

मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagon R) 

Maruti Suzuki Wagon R ने मई 2022 में पिछले महीने 16814 वाहनों की बिक्री के साथ भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया है। मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagon R) की कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होकर 7.08 लाख रुपये तक जाती है। वहीं अगर Maruti Alto की बात करें तो मई महीने में सिर्फ 12933 यूनिट्स की बिक्री हुई है. Maruti Alto की कीमत 3.39 लाख से शुरू होकर 5.03 लाख तक जाती है।

Why is this car getting famous? क्यों मशहूर हो रही है यह कार?

Maruti Wagon R भारतीय बाजार में पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है। टॉल-बॉय बॉक्सी डिज़ाइन की वजह से इस कार को केबिन में बेहतर जगह और लेगरूम भी मिलता है। जहां तक ​​इंजन की बात है तो यह दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन के साथ आता है। इसके एक वेरिएंट में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन (68PS/90Nm) दिया गया है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (83PS/113Nm) दिया गया है। इसका सीएनजी वेरिएंट 1.0 लीटर इंजन के साथ आता है जो 60PS की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

Get these special features मिलते हैं ये खास फीचर्स

इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, मैनुअल एसी, पावर विंडो, कीलेस एंट्री और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। मारुति वैगन आर में सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है, इसके स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।

Mileage माइलेज

इसका 1.0 लीटर वेरिएंट 24.35 किमी/लीटर, 1.2 लीटर वेरिएंट 23.56 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 34.05 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

Atal Pension Yojana: अगर आप की उम्र भी है 40 से ज्यादा तो मिलेंगे हर महीने 1000 रुपये, लें इस योजना का लाभ

White Pumpkin: लिवर को हेल्दी रखने के लिए पिएं सफेद कद्दू का जूस, जानें इसे बनाने का तरीका

Beauty Tips: त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है चंदन का पाउडर इसके 5 लाभ

Mx Player इन 5 बोल्ड सीरीज को देखे अकेले में, ‘आश्रम 3’ तो है सिर्फ ट्रेलर

Agnipath Scheme : 30-40 हजार सैलरी,अग्निपथ से सेना में भर्ती होने वालों को मिलेगा 11.70 लाख फंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments