Ravina Tandon In Betul:रवीना टंडन पहुंची बोरी चूरना अभ्यारण में देखे टाइगर और तेंदुए,उन्होंने यह पूरा नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया । रवीना टंडन ने चूरना अभ्यारण के कई दृश्य अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं ।
मशहूर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी बेटी राशा टंडन के साथ 12 जून को बोरी सफारी लॉज पहुंची और 15 जून को वापस मुम्बई रवाना हो गई । बोरी सफारी लॉज के मैनेजर चिन्मय पांडे ने बताया कि रवीना टंडन को सतपुड़ा की वादियां खूब भाई।

4 दिन तक रुकी रवीना अपनी बेटी के साथ 3 बार चूरना अभ्यारण घूमने गई । इस बीच उन्होंने बोरी और चूरना अभ्यारण्य में खूब सैर की। उन्होंने सतपुड़ा के हरे-भरे और घने जंगलों की खूबसूरती को भी निहारा।सफारी के दौरान उन्हें 6 टाइगर दिखाई दिए और दो तेंदुए भी देखें इस दौरान उनके साथ बोरी सफारी इलाज का स्टाफ भी था।अभ्यारण्य में भ्रमण के दौरान उन्हें कई स्थानीय ग्रामीण और महिलाएं-बालिकाएं भी मिली। उन्होंने बिना किसी हिचक के उनके साथ भी फोटो-वीडियो शूट करवाया।
यही नहीं वे जिस रिसोर्ट में ठहरी थी, वह भी उन्हें खासा पसंद आया। यही कारण है कि उन्होंने रिसोर्ट परिसर में रखी बैलगाड़ी, सीढ़ियों सहित अन्य स्थानों पर भी दिलकश फोटो शूट करवाया। यही नहीं उन्होंने रिसोर्ट के स्टाफ और वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ भी फोटोशूट करवाया। उनसे मिलने वालों से भी उन्होंने चूरना व बोरी अभ्यारण्य की खूबसूरती की खासी तारीफ की।
फिल्म अभिनेत्री Ravina Tandon ने बताया कि उन्हें यह स्थान बेहद पसंद आया है। फिल्म अभिनेत्री Ravina Tandon में रिसोर्ट और अभ्यारण्य में किए गए फोटोशूट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया है।
White Pumpkin: लिवर को हेल्दी रखने के लिए पिएं सफेद कद्दू का जूस, जानें इसे बनाने का तरीका
Beauty Tips: त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है चंदन का पाउडर इसके 5 लाभ
Mx Player इन 5 बोल्ड सीरीज को देखे अकेले में, ‘आश्रम 3’ तो है सिर्फ ट्रेलर
Agnipath Scheme : 30-40 हजार सैलरी,अग्निपथ से सेना में भर्ती होने वालों को मिलेगा 11.70 लाख फंड