अरविंद अकेला कल्लू का ‘कारी कारी आखियां’ हुआ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज
अरविंद अकेला कल्लू न सिर्फ अपने अभिनय बल्कि सिंगिंग के जरिए भी भोजपुरी फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं. अभिनेता इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म विजेता को लेकर चर्चा में हैं, जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें वे कई अंदाज में नजर आए और अब फिल्म का नया गाना जारी हुआ है. विजेता के मोस्ट रोमांटिक ट्रैक को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने रिलीज किया है. गाने के बोल ‘कारी कारी आखियां’हैं जिसे किसी गांव की ग्रीनरी के बीच शूट किया गया है.
कारी-कारी अखियां गाने को झील, फुलवारी और हरी भरी वादियां के मनोरम दृश्य के बीच फिल्माया गया है. इसका लोकेशन जहां आंखों को नमी देने वाला है तो वहीं अरविंद अकेला कल्लू- यामिनी सिंह का अंदाज दिल में रोमांटिक फीलिंग्स जगाने वाला है. गाने में एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल अंदाज देखने लायक है और हीरो के सादगी भरे प्यार से जाहिर होता है विजेता फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब होगी. इस गाने को कल्लू ने सिंगर हनी बी के साथ मिलकर गया है.
मालूम हो इससे पहले विजेता का एक्शन, रोमांस, इमोशन और ड्रामा से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वीडियो को देखकर विजेता की कहानी और इसका फिल्माकंन बेहद स्तरीय लग रहा है और इसकी स्टोरी स्पोर्ट्स ड्रामा पर बेस्ड है. चूंकि भोजपुरी में खेल पर आधारित फिल्में बहुत कम ही बनती हैं और कल्लू की फिल्म दर्शकों के रौंगटे खड़े कर देने वाली है.

ट्रेलर में अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी परफॉर्मेंस से बता दिया है कि पूरी पिक्चर भोजपुरी दर्शकों के लिए कितनी धांसू होने वाली है. फिल्म में युवा दिलों की धड़कन सुपरस्टार को-स्टार यामिनी सिंह पर्द सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे. इस फिल्म में अभिनेत्री कनक पांडेय भी जलवा बिखेरने वाली हैं. ट्रेलर में अरविन्द अकेला कल्लू के अलावा अवधेश मिश्रा, देव सिंह के अभिनय की भी झलक देखने को मिलती है. इनके अलावा फिल्म विजेता में नूप अरोरा, जे नीलम वशिष्ठ, सुबोध सेठ, यादुवेन्द्र यादव, राकेश त्रिपाठी जैसे कलाकार भी हैं.
Sell old 2 rs coin 2022 –2 के पुराने सिक्के बेचने पर 10 लाख रुपए मिल रहे है
14 महीने पुरानी Bajaj Pulsar 150cc, सिर्फ 18000 रुपए, जल्दी करे कही देर न हो जाये
Second hand bike: Hero Splendor Plus बिक इतनी सस्ती की आप भी कहेंगे सही समय पर पता चल गया
13 महीने पुरानी Hero Splender plus सेल्फ सिर्फ रु 15000, विक्रेता विवरण देखें
Sell old 2 rs coin 2022 –2 के पुराने सिक्के बेचने पर 10 लाख रुपए मिल रहे है
Mahindra Scorpio Model 2022 : दीवाना बना देगी नई Mahindra Scorpio