Harley Davidson और Triumph के धागे खोल देगी Aprilia की ये सुपरबाइक, जबरदस्त स्पीड के साथ मिलेगा Dashing लुक। मार्केट में इस समय सभी लोग स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के पीछे लगे हुए है जिससे की मार्केट में सुपरबाइक की डिमांड बढ़ते ही जा रही है। ऐसे में Aprilia कंपनी मार्केट में लांच करने जा रही है एक और धांसू सुपरबाइक जिसे टीज़र हाल ही में कंपनी ने लांच कर दिया है। यह एक इटालियन कंपनी है जिसने 7 सितंबर 2023 को ग्लोबल डेब्यू से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी नई सुपरबाइक का टीजर जारी किया है.
क्या इंडिया में होगी लांच Aprilia RS440 Super Bike
Aprilia काफी लम्बे समय से इस बाइक पर काम कर रही है लेकिन इसके बारे में कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आयी है। परन्तु कंपनी ने इसका एक टीज़र लांच किया है जिसे ग्लोबली लांच किया गया है। भारत में यह लांच होगी या नहीं इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पायी है।

परन्तु सूत्रों के मुताबिक पता चला है की अप्रिलिया भारत में भी RS440 को लॉन्च करने की योजना बना रही है. हाल ही में अप्रिलिया की भारत में कई सारी बाइक्स मौजूद है जिसमे आरएस 660, ट्यूनो 660, आरएसवी4 1100 फैक्ट्री और ट्यूनो फैक्ट्री शामिल है। मार्केट में इसकी जल्द लांच होने की उम्मीद लगायी जा रही है।
यह भी पढ़े Teacher’s Day 2023: 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस क्यों माना जाता है खास,यह दिन इत्ता खास
Aprilia RS440 Super Bike का डैशिंग लुक देख उड़ेगे सबके होश
Aprilia RS440 Super Bike के डैशिंग लुक की बात करे तो इसमें स्मूथ और शार्प बॉडी के साथ अग्रेसिव फ्रंट फेसिया, स्प्लिट-एलईडी हेडलाइट्स जिससे की यह बाइक काफी ज्यादा आकर्षक लग रही है। इसके अलावा इसमें आपको साइड पैनल, नैरो टेल सेक्शन, स्प्लिट सीट्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट और ओपन फ्रेम भी मिल जाएगा।
Aprilia RS440 Super Bike में मिलेगा खतरनाक इंजन
Aprilia RS440 Super Bike में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें आपको 440cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा जो कि लगभग 45 bhp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Aprilia RS440 Super Bike में मिलेगी शानदार ब्रेकिंग सिस्टम
Aprilia RS440 Super Bike में आपको एक स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ-साथ एक क्विक-शिफ्टर भी मिलेगा. जो की एक बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करने में सक्षम होगा। इसमें साथ मे फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनो-शॉक के साथ रेडियल ब्रेक कैलिपर्स के साथ ड्यूल चैनल एबीएस के साथ सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलेगा.
Baaz Electric Bike: मार्केट में आने वाली है सबसे लाजवाब बाइक, देखे कीमत