Anushka Sharma के लेटेस्ट पोस्ट में ऐक्ट्रेस पार्क में एक बेंच पर बैठी दिख रही हैं। Anushka Sharma ने यलो कलर की टॉप के साथ मैचिंग शॉर्ट और ब्राउन कलर फ्लैट्स और काले कलर की चश्मा पहन रखे हैं।

ऐक्ट्रेस Anushka Sharmaने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज पोस्ट की। Anushka Sharma के लेटेस्ट पोस्ट में ऐक्ट्रेस पार्क में एक बेंच पर बैठी दिख रही हैं। Anushka Sharma ने यलो कलर की टॉप के साथ मैचिंग शॉर्ट और ब्राउन कलर फ्लैट्स और काले कलर की चश्मा पहन रखे हैं।
शुरुआती दो फोटोज में Anushka Sharma कैमरा से दूर साइड में देख रही हैं। वहीं अगली फोटो में अनुष्का चेहरे पर हाथ रखे आंखे बंद कर हंसती हुई दिख रही है। फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा पार्क में टहलने से बेहतर क्या हो सकता है?

हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ यूरोप ट्रिप से वापस आई है। यूरोप ट्रिप पर गए अनुष्का और विराट ने वहां पंहुचकर भारतीय खाने का जायका लिया।
Anushka Sharma प्रोसित रॉय के डायरेक्शन में बन रही फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी। फिल्म वीमेन्स टीम की फास्ट बॉलर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बेस्ड है। फिल्म ने अपने रोल के बारे में अनुष्का शर्मा ने कहा लोगों को झूलन गोस्वामी के बारे में और उनके सैक्रिफाइस के बारे में जानना चाहिए। झूलन ने क्रिकेटर बन देश के लिए खेलने का फैसला उस समय लिया जब औरतें स्पोर्ट्स को अपना करियर बनाने के बारे में सोचती भी नहीं थी। चकदा एक्सप्रेस फिल्म के जरिये अनुष्का शर्मा 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। फिल्म इस साल 10 नवंबर को रिलीज होगी।
साल 2012 में क्रिकेटर झूलन गोस्वामी भारत सरकार ने पदम् श्री अवार्ड से नवाजा।
Rakesh Jhunjhunwala:राकेश झुनझुनवाला की इनकी वाइफ है बेहद खूबसूरत,है देखिये तस्वीरें
Smart phone :– भारत का सबसे सस्ता 64MP कैमरा स्मार्टफोन पढ़िए पूरी खबर
Kisan Vikas Patra Yojana: चाहते हैं कम समय पर ज्यादा मुनाफा, तो ध्यान से जाने इस योजना के बारे में