पुरानी Alto लंबाई के मामले में 3445 मीमी लंबी, 1490मीमी, चौड़ी, 1475 मीमी ऊंची थी। वहीं नई जनरेशन Alto 3530 मीमी लंबी, 1490 मीमी चौड़ी और 1520 मीमी ऊंची है। नई Alto पहले वाली से ज्यादा बेहतर है।

नई मारुति सुजुकी Alto K10 हैचबैक आज 399999 रुपए कीमत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ऑल्टो को सबसे पहले साल 2000 में इंडियन मार्केट में लेकर आई थी, उसके बाद से यह हैचबैक ग्राहकों के बीच इतनी पॉपुलर हो गई कि कंपनी ने अबतक इसकी लाखों गाड़ियों को बेच डाला है। इसी सफलता को देखते हुए अब कंपनी इसका नया जनरेशन मॉडल बाजार में लेकर आई है। यह पुराने वाले मॉडल से कितनी अगल है, आइए इस खबर में हम आपको जानकारी देते है।
नई और पुरानी Alto में अंतर
नई Alto ‘इंडिया की चल पड़ी…’ पंच लाइन के साथ आती है। यह लुक के मामले में पुराने वाली से बड़ी और बेहतर दिखती है। पुरानी ऑल्टो लंबाई के मामले में 3445 मीमी लंबी, 1490मीमी, चौड़ी, 1475 मीमी ऊंची थी। वहीं नई जनरेशन ऑल्टो 3530 मीमी लंबी, 1490 मीमी चौड़ी और 1520 मीमी ऊंची है।
नई मारुति सुजुकी Alto K10 को 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। पहला वाला 0.8-लीटर इंजन के साथ आता है जो 47bhp और 69Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा वाले में 1.0-लीटर K-Series इंजन है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।
नई मारुति सुजुकी Alto K10 को पुराने ऑल्टो के मुकाबले बहुत सारे नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, पहले वाले मॉडल के मुकाबले बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, पावर विंडो और इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए है।

नई और पुरानी Alto की कीमत
मारुति सुजुकी ऑल्टो की के पुराने मॉडल की कीमत 3.39 लाख से 5.03 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। वहीं नई ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 से 5.85 रुपए के बीच है।
नई और पुरानी ऑल्टो की माइलेज
मारुति सुजुकी के अनुसार नई ऑल्टो अब ज्यादा माइलेज देगी। पुरानी ऑल्टो (Petrol) में 22.05km/l माइलेज देती है। वहीं नई वाली ऑल्टो को लेकर कंपनी दावा है कि यह 24.90km/l माइलेज देगी।
Rakesh Jhunjhunwala:राकेश झुनझुनवाला की इनकी वाइफ है बेहद खूबसूरत,है देखिये तस्वीरें
Smart phone :– भारत का सबसे सस्ता 64MP कैमरा स्मार्टफोन पढ़िए पूरी खबर
Kisan Vikas Patra Yojana: चाहते हैं कम समय पर ज्यादा मुनाफा, तो ध्यान से जाने इस योजना के बारे में