मार्केट में घमाशान बनाने सिर्फ 51 हजार रु में Alto k10 ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ 21 के माइलेज के साथ नाप,देखे कीमत

0
26
photo by google

Renault KWID की कीमत
सबसे पहले देखते है इसके कीमत के बारे में तो हम बात कर रहे हैं रेनो क्विड के आरएक्सई वेरिएंट के बारे में जो इस कार का बेस मॉडल है। इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4,69,500 रुपये है जो ऑन रोड होने के बाद 5,12,632 रुपये हो जाती है।

Renault KWID की डाउन पेमेंट देकर EMI का पूरा प्लान
आपको बता दे की रेनॉल्ट क्विड को अगर कैश पेमेंट मोड में खरीदा जाता है तो इसके लिए आपके पास 5.12 लाख रुपये होने चाहिए। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो यहां बताए जा रहे प्लान को फॉलो करने पर आप इस कार को महज 51 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं। कार फाइनेंस प्लान की ऑनलाइन डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 51 हजार रुपये हैं और आप कार की मंथली ईएमआई भरने में सक्षम हैं,

Alto k10

तो इस आधार पर बैंक रेनो क्विड बेस मॉडल पर 4,61,632 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लागू होगा। रेनो क्विड बेस मॉडल पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 51 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद अगले पांच साल (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए दी गई समय अवधि) तक हर महीने 9,763 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

यह भी पढ़े विश्व Asia Cup 2023 6 देशों की टीम न कौन से खिलाड़ियों को मिला है टीम में मौका,जाने टीम के बारे में

Renault KWID का दमदार इंजन और माइलेज

बता दे की रेनॉल्ट क्विड में 1.0 लीटर क्षमता वाला 999cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,600 आरपीएम पर 53.26 बीएचपी की पावर और 4250 आरपीएम पर 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये हैचबैक 21.46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Renault KWID के फीचर्स भी है कमाल के
फीचर्स का देखा जाये तो रेनो क्विड में कंपनी ने मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Alto k10

Renault KWID का इनसे देखने को मिलता है मुकाबला
मुकाबले की बात करे तो भारतीय बाजार में Renault Kwid का मुकाबला खास तौर पर Maruti Suzuki Alto k10 और Datsun Redigo से रहता है.

Mangalsutra Designs: महिलाओ के लिए रक्षाबंधन पर लुक को खास बनाएंगे ये मंगलसूत्र डिज़ाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here