Alto 800 की झूमा देंगी ऑटोसेक्टर कि कमान को,पावर लुक के साथ रख देंगी अपना दावत,देखे फीचर्स भी…

0
38
photo by google

Maruti Suzuki Alto 800 का संभावित लुक और इंजन
नई Maruti Suzuki Alto 800 लाइटवेट हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है. इसमें एस-प्रेसो जैसा लुक देखने को मिल सकता है. यह कार क्रोसओवर स्टाइल की हो सकती है. इसे कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. न्यू जेनरेशन ऑल्टो में 796सीसी, 3 सिलेंडर नेचुअरली आस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 48 पीएस मैक्सिमम पावर और 69 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है. कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा.

लोगों की पहली कार के बारे में पूछा जाए तो ज्यादातर इसके जवाब में मारुति ऑल्टो का नाम देंगे। हालांकि समय-समय पर इसके नए मॉडल्स को लांच किया जाता रहा है और अब पुरानी ऑल्टो 800 को बंद कर दिया गया है।

Alto 800

Maruti Suzuki Alto 800 के संभावित फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो कार किफायती ही रहने वाली है. इसके साथ ही, टॉप एंड वेरियंट में स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है, जो कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला हो सकता है. इस कार में पावर विंडोज, एलईडी डीआरएल व्हील कैप्स, डुअल एयरबैग और एबीएस के साथ ईबीडी और रिवर्स पार्किंग जैसे तमाम फीचर्स दिए जा सकते हैं. हालांकि, इनमें से कुछ फीचर्स बेस बेरिएंट में नहीं हो सकते हैं.

यह भी पढ़े कम लागत में युवा लड़कों के दिलो को बेकाबू करने आ रही Royal Enfield की धांसू बाइक,मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर्स

लेकिन इसे बाजार में लांच जरूर किया जाएगा। इसकी कीमत में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। जहां अब यह तीन से चार लाख में मिल जाती थी। वहीं अब यह 10 लाख से नीचे की कार होने वाली है। सभी का अनुमान है कि इस साल के अंत तक नई मारुति अल्टो को लॉन्च कर दिया जाएगा।

Maruti Suzuki Alto 800 की संभावित कीमत और लॉन्च की जानकारी
भारतीय बाजार में कार को इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि इसे 5 लाख रुपये से कम कीमत में ही लॉन्च किया जाएगा. बाजार में यह रेनो क्विड जैसी कारों को टक्कर देगी.

Alto 800

भारत में लॉन्च होकर यह माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में काफी अच्छा कंपटीशन देने वाली है। मारुति हर बजट की कारों में लोगों को ऑप्शन देना चाहती है। अगर उन्हें महंगी Alto 800 पसंद नहीं आती है तो वह Alto K10 ले सकते हैं।

Maruti Suzuki WagonR ने नए अवतार में मारी एंट्री, धासू इंजन से मार्केट में मचाएगी खलबली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here