टैरिफ बढ़ोतरी के लागू होने के बाद टेलीकॉम ऑपरेटर्स Airtel, Jio और Vi ने नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं. इनमें से कुछ प्लान 700 रुपए से कम कीमत वाले हैं जोकि स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स देते हैं. एयरटेल अपने 699 रुपए के प्लान के साथ एमेजॉन प्राइम का बेनिफिट दे रहा है और बाकी टेलीकॉम ऐप-स्पेशल प्रीपेड प्लान्स के अलावा डिजनी + हॉटस्टार मोबाइल बेनिफिट ऑफर कर रहे हैं. वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में 700 रुपए के तहत नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं. इन प्लान्स से यूजर्स को टैरिफ बढ़ोतरी से कुछ राहत मिलने की संभावना है.
सपा विधायक Pushpraj Jain के घर IT का छापा
एयरटेल का 599 रुपए का प्रीपेड प्लान डिजनी + हॉटस्टार मोबाइल बेनिफिट का सब्सक्रिप्शन देता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. अगर ऐप के जरिए रिचार्ज किया जाता है, तो यह प्लान 549 रुपए में 50 रुपए के डिस्काउंट ऑफर पर आता है. यह प्लान डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल के एक्सेस के साथ आता है. यह अनलिमिटेड कॉल के साथ रोजाना 3GB डेटा देता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. जब डिस्काउंट कूपन लागू किया जाता है तो प्लान 549 रुपए पर आ जाता है.
एयरटेल अलग से 549 रुपए का प्रीपेड प्लान भी दे रहा है जो 2GB डेली डेटा देता है और इसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं. यह 4GB डेटा कूपन का भी एक्सेस देता है.
एयरटेल का हाल ही में लॉन्च किया गया 666 रुपए का प्रीपेड प्लान 77 दिनों की वैलिडिटी के लिए रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोजाना दे रहा है. इस प्लान के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स में प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन, अपोलो 24/7 सर्किल, शॉ एकेडमी के साथ फ्री ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपए कैशबैक, मुफ्त हैलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक की एक्सेस शामिल है.
एयरटेल का 699 रुपए का प्रीपेड प्लान एमेजॉन प्राइम मेंबरशिप की सुविधा देता है जो 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस साल की शुरुआत में सितंबर में, एयरटेल अपने तीन प्रीपेड प्लान के साथ Disney+ Hotstar बेनिफिट दे रहा था.
इस बीच, Jio और Vodafone Idea भी 666 रुपए की कीमत वाले प्रीपेड प्लान पेश करते हैं. Jio 666 रुपए का प्रीपेड प्लान देता है जो अनलिमिटेड कॉल के साथ 1.5GB डेली डेटा और रोजाना 100 SMS ऑफर करता है. इस प्लान में जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.
वोडाफोन आइडिया का 666 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 77 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5 जीबी डेली डेटा देता है. यह रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी देता है. Jio अनलिमिटेड कॉल के साथ 3GB डेली डेटा और 601 रुपए में रोजाना 100 SMS ऑफर करता है. यह एक्स्ट्रा 6GB डेटा और Disney+ Hotstar के एक साल के एक्सेस के साथ आता है.