Agnipath Yojana : अग्निपथ योजना पर सरकार का बड़ा फैसला,जानिए पूरी खबर,सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर पूरे देश के युवाओं में विरोध की लहर दौड़ गई है|आलम यह है कि युवा सड़क पर उतरकर आगजनी-तोड़फोड़ और पत्थरबाजी कर रहे हैं| युवाओं का कहना है कि सरकार ‘अग्निपथ योजना’ को वापिस ले| इसके तहत सेना में मिलने वाली 4 साल की नौकरी उन्हें नहीं चाहिए

इधर, युवाओं के रोष को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब एक बड़ा निर्णय लिया है| हालांकि, सरकार द्वारा ‘अग्निपथ योजना’ को वापिस नहीं लिया गया है मगर सरकार ने भर्ती की उम्र को लेकर अपना फैसला पलट दिया है|
दरअसल, सेना भर्ती के लिए जहां पहले न्यूनतम उम्र साढ़े 17 से अधिकतम 21 रखी गई थी तो वहीं अब अधिकतम उम्र में फेरबदल करते हुए इसे 21 से 23 कर दिया गया है| यानि अब सेना में भर्ती के लिए 23 साल के तक के युवा अप्लाई कर पाएंगे| लेकिन आपको यहां एक बात बता दें कि उम्र में यह छूट सिर्फ पहली भर्ती के लिए ही दी गई है|
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 2 साल में सेना में युवाओं को भर्ती होने का अवसर नहीं मिल पाया था। इसलिए प्रधानमंत्री ने सेना भर्ती की आयु सीमा को इस बार के लिए बढ़ाकर 21-23 साल कर दिया है। यह एक बार की छूट है। इससे बहुत से नौजवानों को सेना भर्ती में शामिल होने की पात्रता मिल जाएगी
गृहमंत्री अमितशाह ने भी किये ट्वीट
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि पिछले 2 वर्ष कोरोना महामारी के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित रही इसलिए PM नरेंद्र मोदी ने ‘अग्निपथ योजना’ में युवाओं की चिंता करते हुए पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का संवेदनशील निर्णय लिया है| इस निर्णय से बड़ी संख्या में युवा लाभान्वित होंगे और अग्निपथ योजना के माध्यम से देशसेवा व अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
uses of onion inside:प्याज के रस के 12 फायदे, घर से दूर होंगे कीटाणु और ककोरोच
lottery :- लॉटरी से बदली किस्मत,लॉटरी रूटीन बदलने से जीते करोड़ो रूपये
PM सरकार का बड़ा फैसला कच्चे पाम तेल, सोया तेल, सोना और चांदी के आयात कीमतों में कटौती
Maruti Suzuki की ये कार आल्टो से भी ज्यादा खरीदी जा रही है लोगो को खूब आ रही पसन्द