Sunday, May 28, 2023
Homeधर्मLucky Numbers of 17 June : इन तारीखों में जन्मे लोगों को...

Lucky Numbers of 17 June : इन तारीखों में जन्मे लोगों को 17 जून को मिलेंगे शुभ समाचार, होगा धन- लाभ

numerology horoscope : ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है

ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 2, 11 और 20 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा। जानें 17 जून का दिन किन लोगों के लिए शुभ रहेगा…

मूलांक 3- 

Lucky Numbers of 14 June: People born on these dates will get the blessings  of luck till the evening there will be money gain - Astrology in Hindi - Lucky  Numbers of
Lucky
  • कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा।
  • कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर सामने आएंगे। 
  • व्यापार में इस लाभ के अवसर सामने आएंगे।
  • परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा।
  • दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। 

मूलांक 7- 

  • सुख और समृद्धि का आगमन होगा।
  • कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा।
  • साथियों का सहयोग मिलेगा।
  • अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा।
  • सुखद परिणाम सामने आएंगे।
  • नई जिम्मेदारियां आपको सौंपी जा सकती हैं।
  • दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

मूलांक 9- 

  • कार्यक्षेत्र और व्यापार में आप सकारात्मकता के साथ कार्य करेंगे।
  • नई योजनाओं पर कार्य आरंभ कर सकते हैं।
  • कार्यक्षेत्र और व्यापार में नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं।
  • व्यापार में लाभ के नए अवसर सामने आएंगे।
  • मुश्किल कार्यों में सफलता मिल सकती है।
  •  दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।
  • परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा।

Railway Ticket booking : तत्काल टिकट बुक कर सकते है, जाने आसान तरीका

Nimbu ke Totke : नींबू के ये टोटका कर देंगे आपको मालामाल, जाने..

Chanakya Niti: धन से बढ़कर हैं ये तीन चीजें, खो देने पर वापस पाना होता है मुश्किलhianakya Nti: धन से बढ़कर हैं ये तीन चीजें, खो देने पर वापस पाना होता है मुश्किल

Bajaj Pulsar आ रही है नए अवतार में, टेस्टिंग के दौरान दिखी पहली झलक, देखे क्या है बड़ा अपडेट

Bharat Petroleum News : भारत पेट्रोलीयम के पेट्रोल पंपों पर पर्याप्त मात्रा में मिल रहा पेट्रोल,जाने पुरी खबर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments