आखिर सुनील शेट्टी क्यों बन रहे हैं सबसे बड़े डॉन ?

अनोखी आवाज : नेटफ्लिक्स पर आ रही है सबसे बड़ी वेब सीरीज जिसमें सुनील शेट्टी को मिल सकता है सबसे बड़े पावरफुल डॉन का रोल यह दृश्य लोगों के लिए खतरनाक होगा सुनील शेट्टी ऐसे रोल को निभाएंगे क्योंकि काफी चर्चा चल रही है सुनील शेट्टी के ओटीपी डेब्यू की खबरें आ रही हैं बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने जानकारी दी है की चोटी पर एक बड़ी वेब सीरीज बन रही है इसके लिए सुनील शेट्टी का रोल ऑफर किया गया है प्रोजेक्ट पर बातचीत चल रही है माना जा रहा है यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे बड़ी होगी कहानी 1980 के समय के मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन वर्धराजन मुदलियार उर्फ वर्धा भाई की कहानी पर बेस्ड है।
वर्धाभाई का राज एक समय में मुंबई पर एक तरफा राज चलता था बताया जाता है कि हाजी मस्तान की ताकत बढ़ाने में वर्धाभाई का अहम रोल था लेकिन अंत में हर एक भाई का समय खत्म हो ही जाता है उसी तरह वर्धा भाई का भी हो गया सुनील शेट्टी ओटीटी का रुख काफी समय से कर रहे हैं लगे उनको और अवसर मिल नहीं पाया जिस पर वह आ कर सके लेकिन अब वह करना चाह रहे और यह संभव भी है वह करेंगे।
अब देखना यह है कि सुनील शेट्टी के चाहने वालों को कब वेब सीरीज के पर्दे पर सुनील शेट्टी दिखते हैं क्या यह डील जल्द ही हो पाएगी या फिर अभी वक्त लगेगा।