Adani Group की कंपनियों के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर के भाव भी चढ़े हैं। पिछले 3 वर्षों में, Adani Group के शेयर की कीमत 43 रुपए से बढ़कर 2910 रुपए हो गई है, इस अवधि में लगभग 6600 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
कैसे बढ़ता गया शेयर का भाव: पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 1930 रुपए से बढ़कर 2910 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जो 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी को दर्शाता है। इस साल अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक 1345 रुपए से बढ़कर 2910 रुपए हो गया है, जो लगभग 115 फीसदी की बढ़ोतरी है।

पिछले 6 महीनों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 1147 रुपए से 2910 रुपए तक बढ़ गया है, जो लगभग 150 फीसदी की वृद्धि है। पिछले एक साल में, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत 1055 रुपए से बढ़कर 2910 रुपए हो गई है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 170 फीसदी का रिटर्न मिला है। फिलहाल, अडानी ग्रीन का मार्केट कैपिटल 4.53 लाख करोड़ रुपए है।

रकम के हिसाब से समझें: अगर किसी निवेशक ने इस साल जनवरी में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी रकम 2.15 लाख रुपए हो गई है। किसी निवेशक ने 3 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया था और अब तक बरकरार रखा है तो उसकी रकम आज 67 लाख रुपए हो गई होगी।
Bhojpuri Song: वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुई माही श्रीवास्तव का सांग ‘सईया डोले
जानिए Aishwarya Rai ने Abhishek Bacchan से किस मजबूरी में की शादी
Maruti Swift: कीमत और माइलेज दोनों बदल गए स्पीड सुनकर आप कहेंगे- अरे वाह!