Maharashtra :ज्ञानवापी मस्जिद में कथित शिवलिंग मिलने को लेकर देशभर में विवाद छिड़ा हुआ है, तो वहीं अब महाराष्ट्र के वाशिम जिले के करंजा शहर के एक कुएं में अनोखा पत्थर मिला है,इस अनोखा पत्थर को पुजारी ने शिवलिंग बताया है।शिवलिंग के कुएं में मिलने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई है और उसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
मानसून को ध्यान में रखते हुए कारंजा शहर के तिलक चौक के एक कुएं के सफाई का काम हो रहा था।कीचड़ निकालते समय एक बड़ा सा अनोखा पत्थर मिला,जिसका वजन 30 से 35kg बताया जा रहा है। परिसर के लोगों ने कारंजा शहर में स्थित जगत जननी मां भवानी मंदिर के पुजारी अजय शर्मा को बुलाया।

पुजारी के अनुसार, इस पत्थर का आकार शिवलिंग जैसा ही है और यह नर्मदेश्वर शिवलिंग होना चाहिए। इसमें लगभग 200 सालों से ज्यादा पुराना बताया जा रहा है।
कारंजा शहर के तहसीलदार धीरज मांजरे ने बताया कि उन्होंने इलाके में जाकर अनोखे पत्थर का निरीक्षण किया है और इस बात की जानकारी पुरातत्व विभाग को लिखित में भेजी है. अब इस अनोखे पत्थर का रहस्य पुरातत्व विभाग ही खोल पाएगा।
इस बीच, पूरे शहर में यह बात फैली कि शहर के तिलक चौक के कुएं में एक प्राचीन शिवलिंग मिला है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
Poision Tree: इस पेड़ से दुरी बनाये रखे,अँधा होने के साथ जान भी जा सकती है,जानिए इसके बारे में
Roti Ke Totake : रोटी के ये उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत, हो जाएगा चमत्कार
Indian Army Recruitment:10 वी पास के लिए Army में निकली बम्पर भर्ती,जानिए कैसे करे आवेदन
विवाह में हो रही है देरी तो करें ये उपाय करते ही पूरी हो जाएगी सच्चे जीवनसाथी की तलाश! तुरंत आजमाए
Mukesh Ambani का फिर चला दांव, Reliance करने जा रही विदेश में अब तक की ये सबसे बड़ी डील