Tuesday, March 28, 2023
Homeक्राइमनालायक दूल्हे ने शादी से 8 दिन पहले कर दी गंदी हरकत,...

नालायक दूल्हे ने शादी से 8 दिन पहले कर दी गंदी हरकत, दुल्हन ने किया ये काम, जान के रह जायेंगे दंग

शादी से 8 दिन पहले नालायक दूल्हे ने कर दी गंदी हरकत, दुल्हन ने किया ये काम

टोंक जिले में एक ऐसी शादी अब पुलिस थाने तक पहुंच गई है. दूल्हे ने सगाई में पांच लाख और शादी में 20 लाख रुपये की डिमांड रखते ही दुल्हन पहले थाने पहुंची और दहेज की डिमांड का मुकदमा दर्ज करवा दिया.
Deoli Uniara: राजस्थान के टोंक जिले में एक ऐसी शादी अब पुलिस थाने तक पहुंच गई है. दूल्हे ने सगाई में पांच लाख और शादी में 20 लाख रुपये की डिमांड रखते ही दुल्हन पहले थाने पहुंची और दहेज की डिमांड का मुकदमा दर्ज करवा दिया. सबसे बड़ी हैरत की बात यह है कि इस शादी के शादी के कार्ड तक छप गए थे. सभी रिश्तेदारों को न्यौता भी दे दिया था, लेकिन अब शादी के जश्न में सिर्फ परिजनों के टेंशन और तकलीफ दिखाई दे रही है.

टोंक जिले के अलीगढ़ थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है, जिसमें शादी से ऐनवक्त पहले ही 25 लाख रुपये की मांग की है. शिकायत के बाद पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार भी किया गया है. अब पीड़ित परिवार दहेज मांगने वालों पर कठोर कार्यवाही को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा रहा है. मामले के अनुसार अलीगढ़ थाना क्षेत्र के देवली गांव निवासी हरि भजन मीणा की पुत्री की सगाई गत 10 मई को समीप के गांव निवासी एक जने के साथ होनी थी. जब रिश्ता तय हुआ तब हरि भजन ने काफी रुपए खर्च किए. इसके बाद शादी 20 मई को तय हो गई.

शादी, sours by google

हरि भजन और उसका परिवार विवाह की तैयारियों में जुट गया. विवाह के कार्ड छप गए. बैंड,टेंट, हलवाई आदि की तैयारियां पूरी कर ली गई. इसी बीच गत दिनों युवक सिर्फ सगाई होनी थी. उसका फोन आया कि उसे सगाई में 5 लाख रुपये और विवाह के दौरान 20 लाख रुपये चाहिए. इस पर हरि भजन ने उसके पिता और परिवार से बात की, लेकिन वह भी इस मांग पर अड़ गए.

प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में हरि भजन ने बताया कि पहले वर पक्ष ने महज कन्या और कलश ही मांगा था. किसी प्रकार से लेनदेन से इंकार कर दिया था. इसके बावजूद जब रिश्ता तय हुआ तो अच्छी राशि खर्च की गई, लेकिन अब इस परिवार के द्वारा 25 लाख रुपये की मांग की जा रही है. जिसके चलते पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों को परिवाद देने के साथ ही अलीगढ़ पुलिस थाने में भी परिवाद दर्ज करवाया है.

IAS ससुर ने की अपनी बहु से शारीरीक संबंध बनाने की कोशिश, पति नपुंसक, बहू ने IG से की शिकायत

Bhopal Crime News: 25 साल के लड़के ने किया 38 वर्ष की महिला से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल 

Rape News : शर्मसार,चाचा ने अपनी 12 साल की नाबालिग भतीजी के साथ कर दिया दुष्कर्म

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments