शनिवार को सिंगरौली में मिले 28 नये कोरोना पाजिटीव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुयी 89
सिंगरौली। कोरोना की तीसरी लहर सिंगरौली जिले में लगातार कहर बरपा रही है। रोजाना जिस तरह कोरोना के नये मरीज मिल रहे हैं उससे आने वाले दिन और गंभीर होने की ओर इशारा कर रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार आज कुल 28 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुयी है। इसके साथ ही जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है।
आंकड़ों पर एक नजर

नये पॉजिटिव केस- 28
आज लिये गए सेम्पल- 689
निगेटिव सेम्पल- 462
आज स्वस्थ्य हुए- 03
कुल एक्टिव केस- 89
यह भी पढ़े–जनसंवाद MORVA THANA : अपने प्रतिष्ठानों व आवासों पर लगवायें सीसीटीवी कैमरे: SP SINGRAULI
SINGRAULI NEWS : रिहायशी इलाके में घूसा मगरमच्छ, वन विभाग ने सोन नदी में छोड़ा