Saturday, June 10, 2023
Homeसीधी10th, 12th toper student : सीधी ज़िले से MP Board परीक्षाओं में...

10th, 12th toper student : सीधी ज़िले से MP Board परीक्षाओं में 13 विद्यार्थियों ने किया टॉप, 12वीं में 3 एवं 10वीं में 9 विद्यार्थियों ने लहराया परचम

प्रदेश में हायर सेकण्ड्री परीक्षा को लेकर सीधी जिले का तीसरा स्थान है।

MP Board Sidhi 10th, 12th toper student : सीधी माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार हायर सेकण्ड्री एवं हाई स्कूल परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए गए। हायर सेकण्ड्री में सीधी जिले से 4 एवं हाई स्कूल में 9 विद्यार्थियों ने प्रदेश मैरिट में अपनी जगह बनाने में कामयाबी पाई।

प्रदेश में हायर सेकण्ड्री परीक्षा को लेकर सीधी जिले का तीसरा स्थान है। वहीं हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश में पांचवा स्थान है। हायर सेकण्ड्री में सीधी जिले से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 85.63 एवं हाई स्कूल में 78.06 प्रतिशत है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी का दबदबा इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं में पूर्व की तरह बना रहा। हायर सेकण्ड्री में कला संकाय से उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के अमितेेष शुक्ला पिता संतोष कुमार शुक्ला ने 476 अंक पाकर प्रदेश मैरिट में चौथा स्थान हासिल किया। इसी तरह कु. दिव्यांशी पाण्डेय पिता धर्मेन्द्र पाण्डेय ज्योत्सना स्कूल हड़बड़ो सीधी ने 473 अंक पाकर प्रदेश मैरिट में पांचवां एवं कु. सरस्वती पाण्डेय पिता श्रवण पाण्डेय शाउमावि उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी ने 470 अंक पाकर प्रदेश मैरिट में आठवां स्थान हासिल किया। वहीं जीव विज्ञान संकाय में काशी हायर सेकण्ड्री विद्यालय अमिलिया के छात्र प्रियंशू पटेल पिता शिवकुमार पटेल ने 480 अंक प्राप्त कर प्रदेश मैरिट में आठवां स्थान पाया।

student

गणित, वाणिज्य, कृषि संकाय में सीधी जिले के किसी भी विद्यार्थी को प्रदेश मैरिट में जगह नहीं मिली है। हाई स्कूल परीक्षा में सीधी जिले से 9 छात्रों ने प्रदेश मैरिट में जगह बनाई है। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी की छात्रा कु. नेहा सिंह पिता शिवशंकर सिंह, अमन द्विवेदी पिता अशोक कुमार द्विवेदी काशी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलिया, कु. आयुष शुक्ला सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़रिया सीधी ने 491 अंक अर्जित कर प्रदेश मैरिट में छठवा स्थान पाया है। इस तरह प्रदेश मैरिट में छठवें स्थान में सीधी जिले के तीन विद्यार्थी समान अंक पाकर जगह बनाई है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 सीधी के छात्र रितिक सिंह पिता यादवेन्द्र सिंह एवं विवेकानंद गौतम पिता नरेन्द्र प्रसाद गौतम श्रीगणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमहा सीधी ने 489 अंक पाकर प्रदेश मैरिट में आठवा स्थान अर्जित किया है। कु. कुमकुम सोनी पिता अरूण कुमार सोनी विध्या अकादमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरहट एवं पुनीत मिश्रा पिता वंशमणि प्रसाद मिश्रा श्रीगणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमहा सीधी ने 488 अंक अर्जित कर प्रदेश मैरिट में नौवां स्थान पाया है। वहीं कु. सरस्वती पाण्डेय पिता कृष्ण कुमार पााण्डेय सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल करौदिया सीधी एवं चक्रधर तिवारी पिता जितेन्द्र प्रसाद तिवारी श्री गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमहा सीधी ने 487 अंक पाकर प्रदेश मैरिट में दसवां स्थान हासिल किया है। उक्त उपलब्धि से संस्थाओं के शिक्षक भी काफी गदगद हैं।

12वीं की जिला मैरिट

हायर सेकण्ड्री के कल घोषित परीक्षा नतीजों में सीधी जिले की मैरिट सूची में 10 विद्यार्थियों को जगह मिली है। कला संकाय से प्रथम स्थान पर अंकिता मिश्रा पिता गुरू प्रसाद मिश्रा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़रिया सीधी 467 अंक एवं द्वितीय स्थान पर विवेक मिश्रा पिता उमाकांत मिश्रा आदित्य बिरला हायर सेकण्ड्री स्कूल आदित्य बिहार भरतपुर 461 अंक हैं। वहीं विज्ञान संकाय से प्रथम स्थान पर सूर्यांश कुमार दीक्षित पिता रघुवीर प्रसाद दीक्षित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हायर सेकण्ड्री स्कूल मझौली 481 अंक, द्वितीय स्थान पर रूस्तम तिवारी पिता राजकुमार तिवारी श्रीगणेश हायर सेकण्ड्री स्कूल अमहा सीधी 478 अंक, तृतीय स्थान पर दिव्यांश सिंह चौहान पिता दिलीप सिंह शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी 474 अंक एवं श्रद्धा मिश्रा पिता अनिरूद्ध मिश्रा मुकुंद पब्लिक हायर सेकण्ड्री स्कूल बहरी 474 अंक। वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पर सच्चिता गंगवानी पिता जीतेन्द्र गंगवानी श्री अरविन्दो हायर सेकण्ड्री स्कूल सीधी 467 अंक, द्वितीय स्थान पर सुजीत सिंह पिता अजय कुमार सिंह श्रीगणेश हायर सेकण्ड्री स्कूल अमहा सीधी 460 अंक। कृषि संकाय से प्रथम स्थान पर उत्तम नामदेव पिता अशोक नामदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी 467 अंक। फाइन आर्ट्स ग्रुप से प्रथम स्थान पर शिवानी शुक्ला पिता महेन्द्र कुमार शुक्ला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी 382 अंक शामिल हैं।

10वीं की जिला मैरिट

हाई स्कूल के कल घोषित परीक्षा नतीजों में सीधी जिले की मैरिट सूची में 3 स्थानों पर 6 विद्यार्थियों को जगह मिली है। जिसमें प्रथम स्थान पर ओम गुप्ता पिता लालजी गुप्ता सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकण्ड्री स्कूल रामपुर नैकिन 486 अंक, द्वितीय स्थान पर अभिज्ञान सिंह चंदेल पिता विनोद सिंह चंदेल गांधी विद्यालय हाई स्कूल सीधी, अनुपम मिश्रा पिता सरद कुमार मिश्रा गांधी विद्यालय हाई स्कूल सीधी, सरस्वत मिश्रा पिता अनूप मिश्रा गांधी विद्यालय सीधी को 485 अंक प्राप्त हुए हैं। तृतीय स्थान में निहारिका गौतम, सचिकांत गौतम काशी हायर सेकण्ड्री स्कूल अमिलिया एवं प्रगति गुप्ता पिता महेन्द्र गुप्ता श्री अरविन्द हायर सेकण्ड्री स्कूल सीधी 484 अंक प्राप्त किया है।

Realme GT 2 ka display: डिस्काउंट! 12GB RAM, 50MP कैमरा, 65W फास्ट चार्जिंग वाले Realme GT 2 की पहली सेल आज, मिलेगा 5 हजार रुपये का

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments